What is surgical strike? : क्या है सर्जिकल स्ट्राइक ?

What is surgical strike? क्या है सर्जिकल स्ट्राइक ?
पुलवामा में सी आर पी एफ पर आतंकी हमले के बाद 40 जवानों की मृत्यु की प्रतिक्रिया में भारत सरकार द्वारा 26 फरवरी 2019 को सर्जिकल स्ट्राइक किया गया । अनुमानतः 300 से 400 तक आतंकियों को मार गिराया गया । इससे पहले भी 29 सितम्बर 2016 को भी भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया था ।
प्रश्न उठता है कि आखिर सर्जिकल स्ट्राइक है क्या ?
आज हम इसका ही विश्लेषण करेंगे ।
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक ?
सर्जिकल स्ट्राइक एक प्रकार का सैन्य हमला है जो किसी ख़ास लक्ष्य को लेकर किया जाता है । इस हमले में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि सिर्फ लक्ष्य को ही नुकसान पहुँचाया जाए । आम नागरिकों एवं आस पास के क्षेत्रों को न के बराबर या कम से कम नुकसान पहुंचे ।
उदाहरण के तौर पर हम भारत के 29 सितम्बर 2016 के सर्जिकल को ले सकते हैं । 18 सितम्बर 2016 को चार आतंकियों ने उरी में आर्मी बेस पर हमला किया । इस हमले में भारत के कई जवान शहीद हुए । इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद का हाथ था । इस हमले के जवाब के रूप में भारत ने 29 सितम्बर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक किया । भारतीय सेना ने इस दिन पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया । मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस हमले में करीब 35 से 50 आतंकियों को मार गिराया गया ।
दूसरा उदाहरण हम भारत के 26 फरवरी 2019 के सर्जिकल स्ट्राइक को ले सकते हैं । 14 फरवरी 2019 को जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ । हमले में 40 जवान शहीद हुए । इस हमले में भी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद का हाथ था । इस हमले के जवाब में भारत ने 26 फरवरी 2019 को सर्जिकल स्ट्राइक किया । भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों के साथ सुबह 3:20 के करीब ही पाकिस्तान के खैबर पख्तून के बालाकोट में जैश – ए – मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला किया । करीब 300 से 400 आतंकियों के मारे जाने की खबर आई ।
इस प्रकार हम देख सकते हैं कि इन हमलों की खासियत यह थी कि इसमें आम नागरिकों को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाई गयी एवं हमले में पूरा ध्यान सिर्फ लक्ष्य को क्षति पहुंचाने पर रखा गया । पाकिस्तान के पुराने रवैये से ऐसा लगता है कि हमें आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक के उदाहरण देखने को मिलते रहेंगे ।
What is surgical strike? : क्या है सर्जिकल स्ट्राइक ?
What is surgical strike? : क्या है सर्जिकल स्ट्राइक ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top